Board Exam: Exams at 127 centers in Lucknow from today, candidates reached outside the centre; These instructi

यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 शहर के 127 केंद्रों पर दो पालियो में यूपी बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। कई केंद्रों मे परीक्षा देने आए बच्चों पर फूलों की बारिश हुई। साथ ही उनका मुंह मीठा कराया गया। इसके पहले रविवार को परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों को परखा गया। केंद्रों पर परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान करते हुए रोल नंबर चस्पा कर दिए गए हैं। उसी के अनुसार परीक्षार्थी अपनी सीट पर बैठेंगे। पहले दिन परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। यदि किसी कारणवश निर्धारित समय पर परीक्षार्थी नहीं पहुंच पाता है तो उसे 30 मिनट की छूट रहेगी। हालंकि देर न हो तो ही अच्छा है। कक्षनिरीक्षकों को डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। 

Trending Videos

केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। परीक्षा में 103778 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। माल, मलिहाबाद व काकोरी समेत करीब एक दर्जन संवेदशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। छह सचल दल केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। रात में प्रत्येक केंद्र की निगरानी के लिये 23 टीम गठित की गई हैं। डीआईओएस ने बताया केंद्रों पर बच्चों के बैठने, शौचालय, रोल नंबर चस्पा करने से लेकर परीक्षाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अधिकारियों व कक्ष निरीक्षकों को रिर्जव में रखा गया है। किसी अधिकारी के अनुपस्थित होने पर इन्हें तैनात किया जाएगा।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *