body of youth troubled by domestic troubles found hanging from a noose

विलाप करते परिजन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कटरा वजीर खां में एक युवक ने फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार गृह क्लेश के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है।

Trending Videos

कटरा वजीर खां में राहुल पुत्र संजय शर्मा ने फांसी लगा ली। राहुल ने दो शादियां की थीं। युवक मामा के भटूरे की दुकान पर काम करता था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। माैके पर जांच पड़ताल की। 

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे गृह क्लेश की आशंका है। घटना को लेकर पुलिस युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। मृतक की मां की ओर से शव का पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया गया, हालांकि पुलिस ने परिजन को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई। 

राहुल की पहली पत्नी सलोनी, जिससे दो बच्चे 12 वर्ष की बेटी मोहनी और आठ वर्ष का बेटा रिषी है। दूसरी पत्नी रानी, जिससे एक बेटा राघव सात वर्ष व एक बेटी राधिका पांच वर्ष है। वह नुनिहाई में छोले भटूरे की दुकान लगाता था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *