
खूब उड़ाया गया गुलाल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रसिया व रास के बीच उड़ते पुष्प, अबीर-गुलाल, लड्डू व चंदन और टेसू के रंगों की बौछार…। हर ओर होली की मस्ती के बीच रसियों की धुन पर नृत्य करते श्रद्धालु। सोमवार को कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा महावन के रमणरेती स्थित उदासीन कार्ष्णि आश्रम में कार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होली महोत्सव में। इसी के साथ गुलाल, रंग, लड्डू व फूलों की होली के साथ ब्रज में रंगोत्सव की शुरुआत भी हो गई।