bride arrives from Pakistan we will decorate entire Kashmir Comedian's satire audience laughter

काव्य धारा सम्मेलन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


जो भी है तकरार की बातें, दिल से सभी भुला देंगे, पाकिस्तान से दुल्हन आते ही सारा कश्मीर सजा देंगे। अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि अनिल अग्रवंशी ने जैसे ही हास्य व्यंग्य छेड़ा, दर्शक लोटपोट हो गए।

Trending Videos

आवास विकास काॅलोनी स्थित होटल भावना क्लार्क्सइन में ग्लैमर लाइव फिल्म्स की ओर से आयोजित काव्य धारा सम्मेलन में जाने माने कवियों ने प्रस्तुति दी। काव्यपाठ ने माहौल को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि पूरन डावर अध्यक्ष एफमेक, राजेंद्र सचदेवा अध्यक्ष ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन, फिल्म लेखक, निर्देशक सूरज तिवारी ने कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। 

जयपुर की सपना सोनी ने ‘तुमको लेकर एक किताब लिखूंगी मैं, जो अब तक देखे हैं ख्वाब लिखूंगी मैं’ सुनाकर समा बांध दिया। इसके अलावा भारद्वाज अश्क, विनोद पाल, दिनेश रघुवंशी और ईशान देव ने भी रचनाएं सुनाईं। राजेंद्र सचदेवा, साधना भार्गव, अमित सिंह, आरसी शर्मा, अनिल जैन, राधा तिवारी, आधार शर्मा, नीरज तिवारी भी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *