BSP list: Attempt to spoil the game of India alliance by giving seven Muslim candidates, triangular contest to

बसपा सुप्रीमो मायावती
– फोटो : amar ujala

विस्तार


 बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को 16 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी, जिसमें सात सीटों पर मुस्लिमों को तरजीह देकर इंडिया अलायंस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। हालांकि पार्टी की पहली सूची में कोई महिला उम्मीदवार जगह नहीं पा सकी। तीन सुरक्षित सीटों पर भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। बता दें कि 16 प्रत्याशियों में से अधिकतर नामों की घोषणा जोनल कोआर्डिनेटर पहले ही कर चुके हैं। 

उल्लेखनीय है कि बसपा द्वारा पहली सूची जारी करने से चंद घंटों पहले कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी की थी। दोनों दलों के इस फैसले से उनके बीच गठबंधन होने के कयास खत्म हो चुके हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के इस फैसले से साफ हो गया है कि बसपा सपा- काग्रेस गठबंधन को कड़ी चुनौती देने जा रही है। सात सीटों पर मुस्लिम वोटों का बंटवारा त्रिकोणीय मुकाबला होने का स्पष्ट संदेश दे रहा है।

जानिए किसको कहां से मिला टिकट

सहारनपुर सीट से माजिद अली

कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह

मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति  

बिजनौर लोकसभा सीट से विजेन्द्र सिंह 

नगीना (SC) सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह 

मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी 

रामपुर से जीशान खान

संभल से शौलत अली

अमरोहा से मुजाहिद हुसैन  

मेरठ से देववृत्त त्यागी 

बागपत से प्रवीण बंसल

गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी

बुलंदशहर (SC) से गिरीश चन्द्र जाटव 

आंवला से आबिद अली

पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू

शाहजहांपुर (SC) से डा. दोदराम वर्मा 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *