संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 03 Apr 2025 10:55 PM IST

लखनऊ में मंडी निदेशक इंद्रविक्रम सिहं को ज्ञापन सौंपते कोठीवाल आढतिया कमेटी संघ के पदाधिकारी

{“_id”:”67eec48dcedf91be8b02fbfe”,”slug”:”businessmen-told-their-problems-to-the-director-kasganj-news-c-175-1-kas1001-130045-2025-04-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: कारोबारियों ने निदेशक को बताईं समस्याएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 03 Apr 2025 10:55 PM IST
लखनऊ में मंडी निदेशक इंद्रविक्रम सिहं को ज्ञापन सौंपते कोठीवाल आढतिया कमेटी संघ के पदाधिकारी
कासगंज। कोठीवाल आढ़तिया कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में निदेशक मंडी इंद्र विक्रम सिंह के समक्ष गल्ला मंडी की समस्याएं उठाईं। इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपकर इनके जल्द निदान की मांग की। मंडी निदेशक ने उन्हें निदान भरोसा दिया और गल्ला मंडी के सचिव से रिपोर्ट भी मांगी।कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने मांग उठाई की मंडी के गेस्ट हाऊस वाले रास्ते पर मंडी का दूसरा गेट खुलना जरूरी है। एक गेट से आने-जाने में दिक्कतें होती हैं। दुकानों के पट्टे नहीं होने से भी कारोबारी परेशान हैं। मंडी में बारिश के समय जलभराव हो जाता है। नालों की सफाई भी नहीं होती। मंडी की ब्लॉक ए, बी और सी क्लास की दुकानों में टिनशेड नहीं हैं। मंडी परिसर में एक भी बैंक शाखा नहीं है। पेयजल व प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में नीरज यादव, गौरव गुप्ता, प्रेरित शारदा, तरुण उपाध्याय, जितेंद्र पाऊ मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मंडी निदेशक ने समस्या के निदान का भरोसा दिया है।