Bypoll in UP: Congress wants five seats in state.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पांच पर कांग्रेस ने दावा किया है। कांग्रेस ने गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, मीरापुर और मझंवा सीट मांगी है।

Trending Videos

प्रदेश नेतृत्व ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। यह भी बताया है कि इन सीटों पर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी ने पांच सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। जिन सीटों पर दावा किया गया है, वह भाजपा और उसके सहयोगी दलों की हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सपा को इन सीटों पर कोई एतराज नहीं होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *