
Jhansi Accident
– फोटो : अमर उजाला
झांसी के बड़ागांव थाना इलाके में झांसी-कानपुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। स्टेशन से अलग-अलग रूट के 11 यात्रियों को लेकर जालौन की ओर जा रही वैन बड़ागांव के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची बड़ागांव थाना पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां जालौन निवासी नीतू और चिरगांव निवासी सौरभ गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी छह घायलों का इलाज जारी है।