car had run over auto and bike riders

आगरा में 1 जून की रात को आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर 11 से करकुंज तिराहे की तरफ जाने वाले मार्ग पर हादसा हुआ था। कार ने ऑटो और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें गिहारा बस्ती, हरीपर्वत निवासी मामा आशुतोष (28) और भांजे रितिक (22) की माैत हो गई थी। वहीं आशुतोष की माैसी का बेटा साजन (26) गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका एसएन मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। मंगलवार तड़के साजन ने भी दम तोड़ दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *