{“_id”:”679532638834b12a1f0cb0b4″,”slug”:”car-overturned-in-ditch-while-trying-to-save-dog-old-man-died-orai-news-c-12-1-knp1009-980526-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: कुत्ते को बचाने में खड्ड में पलटी कार, वृद्ध की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Car overturned in ditch while trying to save dog, old man died

खंदक में पड़ी कार। 
– फोटो : संवाद

माधौगढ़। बंगरा के पास सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इससे कार में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। वहां वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Trending Videos

शहर कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड निवासी शिवराम सिंह राजपूत (67) अपनी पत्नी रामकुंवर (65) के साथ शनिवार को कार से बंगरा होते हुए उरई आ रहे थे। जैसे ही कार बंगरा नहर के पास पहुंची तभी अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से चालक रामबिहारी स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा और कार खड्ड में जाकर पलट गई। इससे तीनों लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां शिवराम को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाल पप्पू सिंह ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दोनों घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *