अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Wed, 17 Sep 2025 09:59 PM IST

लखनऊ के हजरतगंज थाने में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सुभासपा कार्यकर्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करवाया था।

 


Case filed against AIMIM state president for posting controversial post

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी।
– फोटो : एक्स/वीडियो ग्रैब/एएनआई



विस्तार


सोशल मीडिया पर महाराजा सुहेलदेव पर विवादित पोस्ट करने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यालय प्रभारी धर्मप्रकाश चौधरी की शिकायत पर की है।

loader

Trending Videos

बस्ती के सोनहा औड़ इलाके के जंगल गांव के रहने वाले धर्मप्रकाश चौधरी के मुताबिक कुछ दिन पहले वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में काम निपटा रहे थे। तभी उन्हें शौकत अली की पोस्ट देखी। पोस्ट में शौकत अली ने राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी थी।

ये भी पढ़ें – 43 एडिशनल एसपी व 13 डिप्टी एसपी के तबादले, डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी बनने वालों को मिली नई तैनाती



ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, मिलेगा स्मार्टफोन, बढ़ेगा मानदेय

धर्मप्रकाश का आरोप है कि शौकत आए दिन सुहेलदेव के खिलाफ गलत बयान जारी करते रहते हैं। इस बार की गई टिप्पणी से करोड़ों लोगों को ठेस पहुंची है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *