case of molestation of wife of manager of mnc in Lucknow beating her up when she protested has come to light

woman demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ में मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर की पत्नी से कार में छेड़छाड़ और विरोध पर पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि खुद को आईएएस अफसर बताने वाले अशोक सिंह की इस गंदी हरकत में उसकी पत्नी व बेटी ने भी साथ दिया। पीड़िता की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी व बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Trending Videos

कानपुर रोड निवासी महिला के पति इस समय कोलंबिया में तैनात हैं। उनके मुताबिक वर्ष 2019 में एक समारोह में उनकी मुलाकात इंदिरानगर के बाल विहार कॉलोनी निवासी रश्मि सिंह से हुई थी। रश्मि के घर पर हुई किटी पार्टी में उनकी मुलाकात अशोक और उसके बच्चों से हुई। भरोसा जीतने पर रश्मि ने बेटी की पढ़ाई के नाम पर उनसे रुपये उधार लिए, जो अभी तक नहीं लौटाए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *