CEC Gyanesh Kumar News parents says result of hard work dedication and truthfulness

1 of 8

CEC Gyanesh Kumar
– फोटो : अमर उजाला

Gyanesh Kumar CEC: आगरा की विजय नगर कॉलोनी निवासी ज्ञानेश कुमार गुप्ता के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता और मां सत्यवती गुप्ता गर्व से फूले नहीं समा रहे। बेटे को आशीर्वाद देने के लिए दोनों दिल्ली गए हुए हैं। अमर उजाला से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बेटे ने अब तक जो मेहनत की है, उसी का नतीजा है कि उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।




Trending Videos

CEC Gyanesh Kumar News parents says result of hard work dedication and truthfulness

2 of 8

भारत के 26वें चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
– फोटो : अमर उजाला

बेटे को नई जिम्मेदारी मिलने पर दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं

मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता मूलरूप से मिढ़ाकुर के रहने वाले हैं। वह कई साल पहले आगरा में विजय नगर काॅलोनी में आकर बस गए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी रहे हैं। श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के चेयरमैन हैं। पत्नी सत्यवती गुप्ता स्कूल की चेयरपर्सन हैं। दोनों सोमवार को ही दिल्ली चले गए थे। उन्हें प्रयागराज कुंभ में भी जाना है। बेटे को नई जिम्मेदारी मिलने पर दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

 


CEC Gyanesh Kumar News parents says result of hard work dedication and truthfulness

3 of 8

नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता
– फोटो : ani

मेहनत, लगन और सत्यता का है नतीजा

मंगलवार को अमर उजाला से फोन पर हुई बातचीत में सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि मेहनत, लगन और सत्यता का नतीजा है कि बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है। आप हमेशा निर्दोष रहें। अपना कार्य सही से करते रहें। बेटे को बचपन से यही बताते आए हैं।


CEC Gyanesh Kumar News parents says result of hard work dedication and truthfulness

4 of 8

26वें चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार
– फोटो : पीटीआई

उन्होंने कहा कि ज्ञानेश कुमार के दादा श्यामलाल गुप्ता डीएवी और हुब्बलाल इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य रहे हैं। उन्हीं के आशीर्वाद, सत्यता, कार्यप्रणाली और मार्गदर्शन से हम लोग आगे बढ़े हैं, उन्हीं से बेटा भी आगे बढ़ता जा रहा है। पिता के नाम से ही श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर भी यमुना ब्रिज में संचालित कर रखा है।

 


CEC Gyanesh Kumar News parents says result of hard work dedication and truthfulness

5 of 8

भारत के 26वें चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
– फोटो : अमर उजाला

स्वस्थ रहें, व्यस्त रहें, आखिर में मस्त रहें की सीख

मां सत्यवती योग सिखाती हैं। कॉलोनी के लोगों को 30 साल से योग करा रही हैं। वह 6 ब्रांच संचालित करती हैं। 100 शिष्या हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहें, व्यस्त रहें, आखिर में मस्त रहें। बेटे को भी यही सीख दे रही हैं। इसी का नतीजा है कि बेटे ने बचपन से ही टाप किया। हाईस्कूल वाराणसी के कॉलेज से और इंटरमीडिएट लखनऊ के कॉलेज से किया। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *