{“_id”:”67fd57e974d2bd62b9002764″,”slug”:”challans-issued-to-those-who-break-traffic-rules-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-135470-2025-04-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: यातायात नियम तोड़ने वालों के काटे चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 15 Apr 2025 12:16 AM IST
बाइक पर तीन सवारी को रोक कर कार्रवाई करते प्रभारी निरीक्षक – फोटो : बाइक पर तीन सवारी को रोक कर कार्रवाई करते प्रभारी निरीक्षक
Trending Videos
किशनी। कस्बा में सोमवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक ने हाइवे पर चेकिंग के दौरान तीन सवारी, बगैर हेलमेट बाइक सवारों को रोका। उनके कागजात आदि चेक किए गए। इसके बाद नियम तोड़ने पर चालान कर जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई की। अभियान के दौरान कुछ वाहन चालकों को हिदायत देकर भी छोड़ा गया। उनसे कहा कि इस बार तो कार्रवाई नहीं की जा रही है। मगर अगली बार यदि नियम तोड़ा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों से कहा कि वह लोग नियम पालन कर अपनी व अपनों के जीवन को सुरक्षित रखें। चेकिंग के दौरान सख्ती को देखते हुए कई वाहन चालक बाइक मोड़ कर भागते नजर आए। देर शाम तक कस्बा चेकिंग अभियान जारी रहा।