Chandrashekhar Azad protest in AMU

चंद्र शेखर आजाद का विरोध करते छात्र इंजमाम उल हक के साथ धक्का – मुक्की
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में 28 फरवरी को पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को विरोध झेलना पड़ गया। सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव और एएमयू छात्र नेता को सुरक्षाकर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने से रोकने पर हंगामे के बीच धक्का-मुक्की हो गई। किसी तरह पुलिस व खुद सांसद ने बात संभाली। बाद में सांसद ने यह कहकर बात खत्म की कि वे हर सवाल का जवाब देंगे।

Trending Videos

हुआ यूं कि सांसद नगीना को अमुटा ने स्वागत कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। वे निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। इस बीच अमुटा पदाधिकारियों से वे एक कमरे में बतिया रहे थे। तभी एएमयू के शोधार्थी छात्र नेता सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव इंजमाम उल हक अपने साथी अदनान व अन्य के साथ उनसे सवाल पूछने कमरे में जाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। बस इसी बात पर वहां धक्का-मुक्की हो गई। 

चंद्रशेखर आजाद एएमयू में

बात इतनी बिगड़ गई कि सांसद को इंजमाम व साथियों का विरोध झेलना पड़ गया। छात्र जबरन कमरे में घुस गए। सुरक्षा कर्मियों के साथ जमकर खींचतान हुई। किसी तरह स्टाफ, पुलिस ने बात संभाली। बाद में खुद सांसद ने उस छात्र को संबोधित कर कहा कि वे हर सवाल का जवाब देंगे। पहले कार्यक्रम में शामिल हो लें। बाद में इंजमाम उल हक ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि एएमयू को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। अब इस तरह के आयोजन बिना कुलपति की अनुमति के न हों, इस मुद्दे को वे पुरजोर ढंग से उठाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *