

{“_id”:”6845e4493f43c2670e0bcab2″,”slug”:”changes-in-posting-of-je-of-gomti-nagar-zone-lucknow-news-c-13-knp1002-1240628-2025-06-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: गोमतीनगर जोन के जेई की तैनाती में फेरबदल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने उपकेंद्रों के जूनियर इंजीनियरों की तैनाती में फेरबदल किया है। मुख्य अभियंता ने ग्वारी कलवर्ट उपकेंद्र गोमतीनगर से रमेश सिंह को यूपीएसआईडीसी चिनहट उपकेंद्र और यूपीएसआईडीसी उपकेंद्र से अंकुश मिश्रा को लौलाई उपकेंद्र पर नई तैनाती दी है। गोमतीनगर के विश्वासखंड उपकेंद्र से प्रभाशंकर तिवारी को विभूतिखंड उपकेंद्र और विभूतिखंड से हरेंद्र को विश्वासखंड उपकेंद्र पर तैनात किया गया। लौलाई उपकेंद्र चिनहट में तैनात सौरभ कुशवाहा को ग्वारी कलवर्ट गोमतीनगर में तैनाती की गई है।