न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 08 Jun 2025 11:56 PM IST

Kanpur Weather Update: मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून 10 दिन पहले दस्तक देगा। 14-15 जून को बारिश के आसार हैं। 


Weather Update: Sunday was the hottest day in June, temperature crossed 42 degrees

कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


जून का सबसे गर्म दिन रविवार रहा। राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आईं गर्म हवाओं के थपेड़ों में शहरियों को बेहाल किया। दोपहर में सड़कों पर लोगों को आंच लगती रही। माैसम विभाग का अनुमान है कि 11 जून तक गर्मी बेतहाशा बढ़ सकती है। दिन का पारा 43 से 44 डिग्री के बीच पहुंचने की संभावना है। रविवार को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

Trending Videos

11 जून के बाद हिमालयी क्षेत्रों से आने वाली नम हवाओं से तेजी से माैसम बदलेगा। 14 व 15 जून के आसपास कानपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है। यहीं से मानसून के जल्दी पहुंचने की शुरुआत भी हो जाएगी। अनुमान है कि इस बार आठ से दस दिन पहले 20 से 22 जून के बीच मानसून कानपुर आ सकता है। रविवार को 22 दिन के बाद पारा सामान्य औसत 41.2 डिग्री से 1.1 डिग्री अधिक हो गया। गर्म और शुष्क हवाओं ने दोपहर में माहौल में नमी की मात्रा कम कर दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *