Cover-up in the case of the dead body lying in the mortuary for 18 days


loader



Trending Videos

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज प्रशासन 18 दिन तक मोर्चरी में शव रखकर भूल जाने के मामले में भी लीपापोती कर चुका है। पिछले सप्ताह ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई थी। 11 मई को उपचार के लिए लाए गए युवक की दो दिन बाद मौत हो गई, लेकिन लापरवाह अस्पताल कर्मियों ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को नहीं भिजवाई।

शव मोर्चरी में रखवा कर भूल गए। पुलिस को सूचना न देने से 18 दिन तक शव मोर्चरी में पड़ा-पड़ा सड़ता रहा। शव से भीषण बदबू आने पर अस्पताल प्रशासन की नींद टूटी। आनन-फानन में पुलिस को मेमो भेजकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद चोरी-चुपके उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। समाचार पत्रों में इस मामले के प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले ने तूल पकड़ लिया। अस्पताल प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने अभी तक किसी भी दोषी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय का कहना है कि इस मामले में जांच अभी चल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *