Chaos at toll plaza at agra in UP employees assaulted

आगरा के एत्मादपुर में रहनकलां स्थित इनर रिंग टोल प्लाजा पर सोमवार की दोपहर एक किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने बवाल किया। आरोप है कि बिना टोल दिए 16 गाड़ियां निकाल लीं। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों के रोकने पर मारपीट की। 4 बूम बैरियर तोड़ डाले। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मैनेजर शिव वीर सिंह ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे एक किसान संगठन के कार्यकर्ता कुबेरपुर से रमाडा की ओर जा रहे थे। 16 गाड़ियों में 60-70 कार्यकर्ता थे। उनकी गाड़ियां टोल पर आईं तो बैरियर लगा दिया गया। मगर कार्यकर्ता बिना टोल दिए ही गाड़ी निकालने लगे। इसके लिए टोल संख्या 3, 4, 5 और 6 के बूम बैरियर को तोड़ दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *