chaos due to leakage of oxygen cylinder

ऑक्सीजन सिलिंडर में हुआ लीकेज।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित महाविद्या कॉलोनी में ऑक्सीजन सिलिंडर फटने के बाद मृतक महिला के परिजन ने घर में काम बंद कर दिया है। शनिवार को घर में रखे ऑक्सीजन सिलिंडर में से एक लीकेज हो गया। इसकी जानकारी परिजन को लगी तो अफरा-तफरी मच गई। परिजन ने सभी सिलिंडरों को निकाल कर खुले मैदान में रख दिया।

Trending Videos

परिजन का कहना है कि धमाके के बाद सप्लायर को उन्होंने घर में रखे सिलिंडरों को वापस ले जाने के लिए फोन भी किया था, लेकिन वह सिलिंडर लेने के लिए नहीं आया। शनिवार को लीकेज होने के बाद पुलिस को फोन किया। पुलिस ने जब सप्लायर से बात की तब जाकर सप्लायर ने अपनी गाड़ी भेजी और सिलिंडर वापस लेकर गए।

बुधवार को महाविद्या कॉलोनी में ऑक्सीजन सिलिंडर फटने के कारण संजना की मौत हो गई थी, जबकि मीना और चार वर्षीय ठाकुर झुलस गए थे। इधर, घर में धमाका होने के बाद परिजन ने पाजेब बनाने का कार्य बंद कर दिया। घर में रखे ऑक्सीजन सिलिंडरों को वापस ले जाने के लिए अमर गैस सप्लायर को फोन किया था।

शनिवार को घर में रखे ऑक्सीजन सिलिंडरों में से एक सिलिंडर लीकेज होने लगा। मोनू माहौर ने बताया कि धमाके के बाद वह सिलिंडर वापस ले जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन सप्लायर कोई ध्यान नहीं दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *