{“_id”:”67c13bfe8ae0246b1d0a7c33″,”slug”:”cheated-of-rs-4-75-lakh-by-giving-task-on-telegram-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Online Task: टेलीग्राम पर मिला ऐसा टास्क…पूरा करने के लालच में फंस गया युवक, गवां बैठा 4.75 लाख रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Telegram App – फोटो : FREEPIK
विस्तार
आगरा में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को टेलीग्राम पर टास्क के बहाने ठग लिया। पहले टास्क देकर रुपये कमाने का लालच दिया। बाद में क्रिप्टोकरेंसी में रकम लगाने पर मुनाफे की बात कही। इस पर 17 बार में खातों में 4.75 लाख रुपये जमा करा लिए। पीड़ित ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है।
Trending Videos
सेक्टर 7, आवास विकास काॅलोनी निवासी रजत वर्मा ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी को पिता कालीचरन के मोबाइल पर एक काॅल आई। काॅल करने वाले ने कहा कि प्रतिदिन 4 से 5 हजार रुपये कमा सकते हो। बताया कि टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा जाएगा। इस पर होटल और रेस्तरां को ऑनलाइन रेटिंग देनी होगी।
एक टास्क पूरा करने पर 30, 40 और 70 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इस पर वो तैयार हो गए। उन्हें एक टास्क पूरा करने पर दूसरा टास्क दिया जाने लगा। इस दाैरान क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच दिया गया। इसमें कहा कि पैसा लगाने पर कई गुना का फायदा होगा। इसके बाद एक-एक करके 4.75 लाख रुपये ले लिए गए। मगर, जमा रकम वापस नहीं की गई।