{“_id”:”67659b87e378532a5e07c265″,”slug”:”class-12-student-dies-due-to-suffocation-in-bathroom-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: गैस गीजर के चलते बाथरूम में दम घुटने से 12वीं की छात्रा की मौत, मां की हालत बिगड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छात्रा माही सिंह – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र के कुलदीप विहार में गैस गीजर के चलते 12वीं की छात्रा माही सिंह की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। 19 दिसंबर को हादसे के दौरान वह अपने घर पर अकेली थी। छात्रा की मां डेयरी से दूध लेने गई थीं। मरणासन्न अवस्था में माही को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। 20 दिसंबर सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Trending Videos
विजडम पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा माही बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थीं, इसलिए वह स्कूल भी नहीं गई थीं। घर पर ही पढ़ रही थीं। शाम करीब 4:45 बजे उनकी मां रीना देवी क्यामपुर मोड़ स्थित डेयरी से दूध लेने चली गईं। उस समय माही घर पर अकेली थीं। वह बाथरूम में नहाने चली गईं। उन्होंने गैस गीजर ऑन कर दिया।
दूध लेकर लौटीं मां ने माही को आवाज दी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इधर-उधर कमरे में उन्हें तलाश किया। मगर वह नहीं मिलीं। इसके बाद बाथरूम में देखा तो माही मरणासन्न अवस्था में पड़ी मिलीं। यह दृश्य देखकर मां रोने-चिल्लाने लगीं। यह आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पड़ोसियों के सहयोग से माही को रामघाट रोड एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटी की मृत्यु की खबर सुनते ही मां की हालत बिगड़ गई, उन्हें रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। माही के पिता अतुल सिंह बहादुरगढ़ में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर हैं। माही का परिवार मूलरूप से थाना जवां के सुनाना गांव का है। वर्तमान में परिवार थाना क्वार्सी क्षेत्र के एटा रोड स्थित कुलदीप विहार के गली नंबर-3 में रह रहा है।