{“_id”:”67b610d9a8f26de8a7037e0c”,”slug”:”cm-yogi-cm-clarified-the-situation-regarding-the-mahakumbh-stampede-told-how-many-were-injured-gave-the-dea-2025-02-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सीएम योगी: महाकुंभ भगदड़ को लेकर सीएम ने साफ की स्थिति, बताया कितने हुए थे घायल, मौत का दिया आंकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम सदन में। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष की ओर से बार-बार उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में करारा जवाब दिया। सीएम ने कहा कि सनातन के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को लेकर शुरुआत से ही सपा सवाल उठा रही है, मानो जैसे बहुत बड़ा अपराध हो गया है। सपा की नजर में अगर महाकुंभ का आयोजन अपराध है तो हम ऐसा अपराध बार-बार करने को तैयार हैं।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया। योगी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए हमने न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया है। भगदड़ के गुनहगार चाहे कोई भी हो और कितनी भी बड़ी पहुंच वाला होगा, बख्शा नहीं जाएगा। वह कहीं भी छिपा होगा, बचेगा नहीं।
विधानसभा में सपा के डॉ. आरके वर्मा ने महाकुंभ का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार ने धार्मिक आयोजन को इवेंट बनाने का प्रयास किया और वीआईपी कल्चर के चलते कुप्रबंधन से हादसा हुआ। उन्होंने सरकार से पोर्टल पर लापता लोगों के बारे में सूचना दर्ज कराने की सुविधा देने की मांग की। सपा के ही डॉ. संग्राम सिंह यादव और कांग्रेस की अराधना मिश्रा मोना ने भी महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। इस पर सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय ने महाकुंभ की आलोचना के लिए सपा सदस्यों को आईना दिखाते हुए कहा कि रामायण की प्रति जलाने वाले महाकुंभ की महत्ता क्या जानें।