बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नवाबगंज क्षेत्र के अधकटा नजराना में 73 करोड़ की लागत से तैयार अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं। नई पीढ़ी को इन विद्यालयों से राष्ट्रवाद की शिक्षा मिलेगी। ये विद्यालय राष्ट्रभक्त तैयार करने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। 

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में 100 अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण की योजना शुरू की थी। 16 विद्यालय बनकर शुरू हो गए हैं। बरेली में 17वां विद्यालय बनकर तैयार है। यहां श्रमिकों के बच्चों को स्तरीय शिक्षा मिलेगी। मुरादाबाद में भी अटल आवासीय विद्यालय की शुरुआत होने जा रही है। अभी तक यहां के बच्चे लखनऊ और बुलंदशहर में पढ़ रहे थे। इस वर्ष से छठवीं और नौवीं कक्षा के बच्चे यहां पढ़ने आ गए हैं। जो बच्चे छठवीं से सातवीं और नौवीं से दसवीं में गए हैं, उनको 15 अप्रैल को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें भवन सन्निर्माण बोर्ड से प्राप्त होने वाले धन का बंदरबांट करती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री के विजन ने यह लूट-खसोट बंद करा दी है। अब बोर्ड के पैसे से अटल आवासीय विद्यालय की परिकल्पना साकार हुई है। सीएम ने विद्यालय के लिए जमीन दिलाने के लिए सांसद छत्रपाल गंगवार और विधायक डॉ. एमपी आर्या को बधाई दी। सीएम ने कहा कि इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं के रहने-खाने, शिक्षा, खेलकूद के मैदान के साथ लाइब्रेरी की उत्तम व्यवस्था दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *