{“_id”:”67939261b8a4060b6c00c2c4″,”slug”:”cm-yogi-said-the-nationalists-not-the-devotees-of-moeed-khan-have-to-win-the-elections-hinted-by-changing-2025-01-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सीएम योगी बोले: मोईद के भक्तों को नहीं, राष्ट्रवादियों को जिताना है चुनाव, इन जगहों के नाम बदले के दिए संकेत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मिल्कीपुर में सीएम योगी। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भदरसा में दलित बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाला मोईद खान सपा का हीरो होता है। दुर्भाग्य से अयोध्या से बने सपा के सांसद मोईद खान को सिर पर लेकर ढोते हैं। उसकी पैरवी करते हैं, उसके साथ फोटो खिंचवाने में उन्हें गौरव होता है। इसीलिए कहते हैं कि देख सपाई, बिटिया घबराई। मिल्कीपुर में मोईद खान के भक्तों को नहीं राष्ट्रवादियों को चुनाव जिताना है।
Trending Videos
सीएम योगी शुक्रवार को मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज में पलिया चौराहे के पास खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उमड़ी भीड़ से उन्होंने कहा कि भदरसा में दलित बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी मोईद खान को सिर आंखों पर बैठाने वाले लोग बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा है। ये वही लोग हैं, जो डीएनए जांच कराने के नाम पर उसे बचाने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं। यही सपा और उनके नेताओं का वास्तविक चरित्र है। भदरसा नगर पंचायत का चेयरमैन दलितों की जमीन पर कब्जा करके बैठा था, लेकिन उसे बताया गया कि जबरदस्ती यहां नहीं चलती है। यहां दलित और गरीब की सुनवाई होगी, माफिया-अपराधी की नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारगंज का कृषि विश्वविद्यालय आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर है। इसका उन्नयन किसी से छिपा नहीं है। हैरिंग्टनगंज का नाम भी स्वामी वामदेव व विष्णु नगर के नाम पर होना चाहिए। सपाई गुलामी की मानसिकता को लेकर चलें, लेकिन हम राम-कृष्ण, बाबा विश्वनाथ व सरयू मैया पर विश्वास करने वाले लोग हैं। आज दुनिया वाले अयोध्या के लोगों को गले लगाते हैं। पीएम मोदी के विजन के कारण यह सम्मान मिल रहा है। सपा का बस चलता तो अयोध्या से आपका नाम भी हटा देती।