बरेली में करोड़ों की लागत से बने तीन सौ बेड अस्पताल के दिन अब बहुरने की उम्मीद है। मंगलवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसिक चिकित्सालय की भूमि को मिलाकर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल निर्माण के लिए अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा। साथ ही, मंडल और जिले के सभी कार्यालयों को एक छत के नीचे संचालित करने के लिए इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर निर्माण का सुझाव दिया।
Trending Videos
तीन सौ बेड अस्पताल का निर्माण वर्ष 2018 में पूरा हो गया था। कोरोना महामारी के दौरान राजकीय निर्माण निगम ने परिसर स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किया, लेकिन मानव संसाधन उपलब्ध न होने से पूरी क्षमता से इसका संचालन नहीं हो सका। अमर उजाला ने भी बीते दिनों मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भेजा था।
मंगलवार को समीक्षा के दौरान वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री से तीन सौ बेड अस्पताल के संचालन का मुद्दा रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर इसे विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगा है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि डीएम के साथ चर्चा कर जल्द प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों से रोगियों को गोद लेने की अपील की। मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा।