College found closed, salaries of staff including principal stopped

भारतीय इंटर कॉलेज भैंसरोली पर लटकता ताला और मौजूद सह जिला विद्यालय निरीक्षक। स्रोत शिक्षा विभाग

मैनपुरी। सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल ने शनिवार को भारतीय इंटर काॅलेज भैंसरोली और राजकीय हाईस्कूल अमहेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय भारतीय इंटर कॉलेज भैंसरोली में 10:55 बजे ताला लगा मिला। वहीं राजकीय हाईस्कूल अमहेरा में प्रधानाध्यापक सहित तीन लोग अनुपस्थित मिले। एडीआईओएस ने भारतीय इंटर कॉलेज भैंसरोली के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ का जनवरी को वेतन रोकने के आदेश जारी किए। वहीं राजकीय हाईस्कूल अमहेरा के प्रधानाध्यापक और स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है।

Trending Videos

सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल शनिवार की सुबह 10:55 बजे भारतीय इंटर काॅलेज पहुंचे। सहायता प्राप्त इस कॉलेज में निरीक्षण के समय ताला लटक रहा था। विद्यालय पर न एक भी छात्र था और न ही एक भी शिक्षक। इस पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ का जनवरी का वेतन रोकने के आदेश जारी किए। इसके बाद वे राजकीय हाईस्कूल अमहेरा पहुंचे यहां 11:30 बजे प्रधानाध्यापक बृजेश शाक्य, और लिपिक विभु पांडेय अनुपस्थित मिले। विशाल कुमार सरोज हस्ताक्षर करने के बाद गायब थे। सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधितों से स्पष्टीकरण मांगा है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना था कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से पहले स्कूल बंद रहना और जिम्मेदारों का गायब होना घोर लापरवाही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *