Congress shared the video of the girl pulling her scarf

किशोरी से अभद्रता
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हाथरस में आगरा रोड पर गांव मीतई के निकट 2 मार्च को टेंपो में बैठी किशोरी का दुपट्टा खींचने और पीटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने एक्स पर इस घटना का वीडियो साझा कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। इधर, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

2 मार्च को सादाबाद से एक किशोरी टेंपो में बैठकर हाथरस आ रही थी। टेंपो में बैठे एक शराबी मनचले ने उससे छेड़खानी की। मीतई के निकट मनचले ने किशोरी का दुपट्टा खींचकर उसे टेंपो से उतार लिया और अभद्रता करने लगा। आरोपी ने किशोरी को पीटा भी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

इसका संज्ञान लेते हुए कांग्रेस ने वीडियो अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। पोस्ट में शासन प्रशासन और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला गया है। कांग्रेस ने कमेंट करते हुए कहा है कि हाथरस में दबंगों ने एक बेटी को सरेराह सड़क पर पटक पटककर पीटा। इन दबंगों में कानून या शासन-प्रशासन का कोई डर नजर नहीं आ रहा है। योगी आदित्यनाथ का बनाया हुआ यह प्रदेश सचमुच महिलाओं के लिए नर्क से भी बदतर बन चुका है। यहां कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। इधर, इस मामले में थाना चंदपा पुलिस ने प्रिंस निवासी मीतई को गिरफ्तार किया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *