Contract taken with fake FDR Case filed against Etah firm

अमर उजाला की खबर का हुआ असर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में फर्जी एफडीआर लगाकर 21 सहकारी गोदामों के निर्माण के ठेका हासिल करने वाली एटा की फर्म और संचालक के विरुद्ध आखिरकार एफआईआर दर्ज हो गई है। अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद ही प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार शाम को नाई की मंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। 

Trending Videos

जिले में 21 सहकारी समितियों के गोदामों के निर्माण में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। एटा की फर्म श्रीकृष्णा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स ने ठेके हासिल करने के लिए नौ फर्जी एफडीआर तैयार करवाकर सहकारिता विभाग में जमा करा दीं। इसमें आठ एफडीआर 40-40 हजार की और एक एफडीआर 7.60 लाख रुपये की थी। जिला सहकारी बैंक के संचालक वीरेंद्र सिंह की शिकायत के बाद हुई जांच में एफडीआर फर्जी होने की पुष्टि हुई थी। 

अमर उजाला ने 19 जनवरी के अंक में पूरे मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिलेश कुमार कुशवाहा ने श्रीकृष्णा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स और फर्म संचालक पवन सिंह निवासी नगला केवल, एटा वर्तमान निवासी सेवला जाट, आगरा के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के लिए नाई की मंडी थाने में तहरीर दी थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *