
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश में कोविड से तीन मरीजों की मौत हो गई है। इनमें मुरादाबाद, चंदौली और बस्ती के एक-एक मरीज हैं। वहीं, 329 नए मरीज मिले हैं और 701 ठीक हुए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 2,378 हो गई है। महोबा कोविड मुक्त हो गया है। अब सौ से अधिक मरीज सिर्फ पांच जिले में हैं। इसमें से लखनऊ में 408, गौतमबुद्धनगर में 291, गाजियाबाद में 177, मेरठ में 105 और गोरखपुर में 104 मरीज हैं।
मंगलवार को सर्वाधिक 69 मरीज लखनऊ में मिले हैं। इसी तरह गौतमबुद्धनगर में 37, फतेहपुर में 24, मेरठ व लखीमपुरखीरी में 22-22, गाजियाबाद में 15 और चंदौली में 12 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें – कोई मसला ‘विराट’ और ‘गंभीर ‘ नहीं, यूपी पुलिस ने मीम्स बनाकर डायल 112 का किया प्रमोशन
ये भी पढ़ें – भगवा खेमे में वर्चस्व कायम रखने तो सपा के सामने वजूद की चुनौती, निकायों के नतीजे होंगे अहम
कोरोना : 69 नए संक्रमित मिले
लखनऊ में मंगलवार को 69 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें चिनहट में मिले 13, आलमबाग के 11, अलीगंज के 8, एनके रोड इलाके के 6 केस शामिल हैं। वहीं, 124 मरीजों ने संक्रमण को मात देने सफलता हासिल की। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 405 हो गई है।