{“_id”:”678f3eb8dc7fee59a301bc46″,”slug”:”cyber-fraud-news-will-you-marry-me-man-got-trapped-in-the-girl-yes-lost-50-lakh-2025-01-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मुझसे शादी करोगी… युवती की हां में फंसा युवक, गंवाए 50 लाख रुपये; हैरान कर देगी साइबर ठगी की वारदात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Adobe Stock
विस्तार
वैवाहिक वेबसाइट पर एक युवती ने बरेली निवासी युवक को सुनहरे भविष्य का झांसा देकर पचास लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। काफी समय बाद पीड़ित को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। एसपी सिटी के आदेश पर साइबर क्राइम थाने में युवक की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
राधेश्याम एन्क्लेव निवासी युवक एक बड़ी कंपनी में अच्छे पद पर तैनात है। उसने एसपी सिटी से मिलकर बताया कि विवाह पंजीकरण व रिश्ते तय कराने वाली एक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल रजिस्टर किया था। बेवसाइट पर मिली निशा अग्रवाल नाम की लड़की को युवक ने शादी का प्रस्ताव भेजा था। निशा ने अपना नंबर शेयर कर दिया तो युवक की उससे कॉल और मेसेज के जरिये बात होने लगी।
निशा ने बताया कि उसका परिवार बंगलूरू में रहता है, जबकि वह स्कॉटलैंड में ई-कॉमर्स मार्केट प्लेटफॉर्म में काम करती है। इसमें सामान को ऑनलाइन खरीदा व बेचा जाता है। निशा ने युवक से शादी पर सहमति जताई, लेकिन सुनहरे भविष्य के लिए दोनों लोगों की कमाई बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि उसकी कंपनी में निवेश करने पर वह हर ऑर्डर पर 15 से 20 प्रतिशत मुनाफा दिलवा देगी।