Cyber fraud news will you marry me man got trapped in the girl yes lost 50 lakh

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Adobe Stock

विस्तार


वैवाहिक वेबसाइट पर एक युवती ने बरेली निवासी युवक को सुनहरे भविष्य का झांसा देकर पचास लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। काफी समय बाद पीड़ित को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। एसपी सिटी के आदेश पर साइबर क्राइम थाने में युवक की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

Trending Videos

राधेश्याम एन्क्लेव निवासी युवक एक बड़ी कंपनी में अच्छे पद पर तैनात है। उसने एसपी सिटी से मिलकर बताया कि विवाह पंजीकरण व रिश्ते तय कराने वाली एक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल रजिस्टर किया था। बेवसाइट पर मिली निशा अग्रवाल नाम की लड़की को युवक ने शादी का प्रस्ताव भेजा था। निशा ने अपना नंबर शेयर कर दिया तो युवक की उससे कॉल और मेसेज के जरिये बात होने लगी। 

ये भी पढ़ें-  बरेली में मुठभेड़: रिटायर्ड लेखपाल का लापता पुत्र और दोस्त बरामद, पुलिस ने सात बदमाश दबोचे, तीन को लगी गोली

निशा ने बताया कि उसका परिवार बंगलूरू में रहता है, जबकि वह स्कॉटलैंड में ई-कॉमर्स मार्केट प्लेटफॉर्म में काम करती है। इसमें सामान को ऑनलाइन खरीदा व बेचा जाता है। निशा ने युवक से शादी पर सहमति जताई, लेकिन सुनहरे भविष्य के लिए दोनों लोगों की कमाई बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि उसकी कंपनी में निवेश करने पर वह हर ऑर्डर पर 15 से 20 प्रतिशत मुनाफा दिलवा देगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *