भारतीय युवकों को विदेश में बेचा जा रहा है। इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। कानपुर के दो और आगर के एक युवक को बैंकाक में 4500-4500 डॉलर में बेचा गया। 


Cyber Trafficking Racket: Agent Amir Khan Arrested for Selling Indian Youths to Chinese Scammers in Vietnam

युवक सांकेतिक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


बेरोजगार युवाओं को नाैकरी के नाम पर वियतनाम, कंबोडिया और लाओस भेजकर चीनी साइबर ठगों को बेचने वाले गिरोह के एक और एजेंट आमिर खान सरगुरु को पुलिस ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। बुधवार को टीम उसे आगरा ले आई। उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी ने मलपुरा के एक और कानपुर के दो युवकों को 3-4 लाख रुपये लेकर बैंकॉक भेजा था। बाद में साइबर गिरोह के सरगना को 4500-4500 डाॅलर में बेच दिया था। मंगलवार को गिरोह के दो एजेंट मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी जय शुक्ला और आतिफ खान को गिरफ्तार किया गया था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *