{“_id”:”67c50a4e18c2e5e4d500ee29″,”slug”:”dead-body-found-in-hut-of-the-younger-sister-elder-one-was-taken-away-by-a-neighbor-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: छोटी बहन की झोपड़ी में में मिली लाश, बड़ी को पड़ोसी ले गया; क्या हुआ उसके साथ…पूछताछ में खुलेगा राज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
किशोरी की माैत पर परिवार में कोहराम मच गया। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला हंसी में शनिवार सुबह नाबालिग किशोरी का शव झोपड़ी में फंदे पर लटका मिला और उसकी बड़ी बहन लापता थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दलित परिवार की बेटी की मौत से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने लापता नाबालिग बड़ी बहन को बरामद कर लिया है। उसके साथ हत्या का एक आरोपी युवक भी गिरफ्त में आया है। पुलिस ने तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Trending Videos
गांव में दलित परिवार की बेटी झोपड़ी में फंदे पर लटकी हुई मिली थी। उसकी बड़ी बहन लापता थी। परिजन खेतों पर गए थे। जब वे वापस लौटे तो बेटी का शव देखकर चीत्कार कर उठे। दूसरी बेटी को तलाश किया तो वह नहीं मिली। घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पिता ने नौ आरोपियों के खिलाफ बेटी की हत्या और एक बेटी को अगवा करने व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मामला पंजीकृत कराया है। गांव के बबलू, रवि, नेत्रपाल, राजभान, अंकित, राजाराम, सत्यवीर, दयाराम और रामबाबू पर हत्या, दलित उत्पीड़नऔर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई। लापता नाबालिग को सोरोंजी थाना क्षेत्र के नगरिया इलाके से पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसी के साथ पुलिस ने हत्या के आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बरामद नाबालिग का चिकित्सीय परीक्षण और न्यायालय में बयान दर्ज करने की कार्रवाई होगी। पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि लापता नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। एक आरोपी बबलू को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है। पिता की तहरीर पर नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। अभी जांच चल रही है।