{“_id”:”67be2f162aaa6a55870bf277″,”slug”:”dead-body-of-delivery-boy-missing-for-seven-days-found-in-canal-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-501988-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सात दिन से लापता डिलीवरी बॉय की नहर में मिली लाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बबीना थाना इलाके से एक सप्ताह पहले लापता डिलीवरी बॉय की लाश नहर में मिली है। परिजन ने बताया कि उसे एक व्यक्ति प्रताड़ित कर रहा था, इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बबीना नए थाने के सामने यादव मोहल्ला निवासी अजय यादव (24) एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय था। 17 फरवरी की सुबह तकरीबन छह बजे वह घर से पैदल ही निकल गया था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। परिजन ने आसपास काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों के यहां भी तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला। इलाके के सीसीटीवी के एक फुटेज में वह नहर किनारे जाता नजर आया। इसके बाद से परिजन नहर के आसपास उसकी तलाश में जुटे थे। सोमवार शाम को दतिया जनपद से गुजरी अंगूरी बैराज में उसका शव मिला। इस पर परिजन शव को झांसी ले आए और पुलिस को सूचना दी। मृतक के चचेरे भाई शिवम यादव ने बताया कि एक साल पहले अजय की गाड़ी से एक व्यक्ति की गाड़ी में टक्कर लग गई थी। टक्कर में वह व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया था, जिसे अजय ही अस्पताल ले गया था और उसका पूरा इलाज कराया था। कुछ समय बाद उस व्यक्ति ने अजय पर मुकदमा कर दिया था। वह व्यक्ति मुकदमे में राजीनामा के लिए अजय पर तीन लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था, इससे वह परेशान रहने लगा था। इसी परेशानी में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजन ने कहा कि इसकी शिकायत अब वह पुलिस से करेंगे। मौत के बाद से परिजन का बुरा हाल है। घटना के संबंध में बबीना थाने के प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।