संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 28 Feb 2025 12:52 AM IST

{“_id”:”67c0bb67918b35da940569ba”,”slug”:”dead-body-of-young-man-found-hanging-shravasti-news-c-104-1-srv1002-109678-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: फंदे से लटका मिला युवक का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 28 Feb 2025 12:52 AM IST
श्रावस्ती। कोतवाली क्षेत्र भिनगा के ग्राम हरैया तराई के मजरा जिगिरिया निवासी संदीप कुमार पांडेय (20) बुधवार को घर से कही गया था। वहां से नहीं लौटा। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। बृहस्पतिवार को सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम जानकी नगर के कुछ ग्रामीण नित्यक्रिया के लिए निकले थे। गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर फंदे से एक युवक का शव लटकता दिखा। तभी पहुंचे संदीप के पिता शिव दयाल पांडेय व अन्य परिजनों ने शव की पहचान की। भिनगा कोतवाली पुलिस ने परिजनों के सहयोग से शव को नीचे उतरवाया। संदीप के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानु प्रताप सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।