{“_id”:”67c0a25da1376a4d0f0b2b2d”,”slug”:”google-representatives-will-visit-vedam-world-school-on-march-1-discussed-role-of-technology-in-education-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: गूगल के प्रतिनिधि 1 मार्च को वेदम वर्ल्ड स्कूल आएंगे, शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर होगी बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वेदम वर्ल्ड स्कूल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय मूल्यों को वैश्विक शिक्षा के साथ जोड़ने के उद्देश्य से लखनऊ में शुरू किए गए वेदम वर्ल्ड स्कूल में शनिवार 1 मार्च को गूगल के शीर्ष प्रतिनिधि वैभव जैन आएंगे। वैभव गूगल में वीसी और स्टार्टअप पार्टनरशिप की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे स्कूल के अयोध्या रोड स्थित परिसर में आएंगे और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आ रहे बदलाव पर बात करेंगे।
Trending Videos
छात्र-छात्राओं को मिलेगा सवाल पूछने का मौका
इस सत्र में वेदम वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राएं और उनके माता-पिता हिस्सा लेंगे। यह सत्र दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में वैभव जैन से बातचीत होगी। दूसरे हिस्से में वे छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब देंगे। वेदम वर्ल्ड स्कूल में उनका यह सत्र इसलिए रखा गया है ताकि बच्चों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के बारे में जानकारी मिल सके और वे यह समझ सकें कि इस क्षेत्र में शिक्षा हासिल करने से उन्हें कैसे करियर बनाने में मदद मिल सकती है।
तकनीक और प्रौद्योगिक की अहमियत पर होगी बात
बच्चों से बातचीत के दौरान गूगल के शीर्ष प्रतिनिधि वैभव जैन यह भी बताएंगे कि प्रौद्योगिकी के जरिए कैसे शिक्षा के क्षेत्र में अहम बदलाव लाने में मदद मिली है और भविष्य में तकनीक इस क्षेत्र में किस तरह बड़ी भूमिका निभाएगी। वैभव जैन गूगल में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ आंत्रप्रेन्योर, पॉडकास्टर, एंजल इन्वेस्टर और स्टार्टअप मेंटर भी हैं। वे उद्यमशीलता और स्टार्टअप से जुड़े बच्चों के सवालों के भी जवाब देंगे।
अन्य शीर्ष टेक कंपनियों के अधिकारी भी जल्द आएंगे
गूगल के अलावा अन्य शीर्ष टेक कंपनियों के अधिकारी भी आने वाले दिनों में स्कूल परिसर में आएंगे और बच्चों से अलग-अलग विषय पर बात कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। बता दें कि वेदम वर्ल्ड स्कूल, अकादमिक उत्कृष्टता, आध्यात्मिक विकास, शारीरिक फिटनेस और समाज व पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए समग्र शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूल का यह उद्देश्य है कि छात्र-छात्राएं वैश्विक तौर पर प्रतिस्पर्धी और रचनात्मकता बनें, व्यावहारिक ज्ञान हासिल करें और उनका समग्र विकास हो। वेदम वर्ल्ड स्कूल के लखनऊ में अब दो कैंपस हैं। एक कैंपस अयोध्या रोड पर स्थित है, जबकि दूसरा कैंपस सीतापुर रोड पर है। नए कैंपस में भी छात्रावास और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स फैसिलिटी जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।