संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 24 Feb 2025 12:00 AM IST

{“_id”:”67bb693c51a1837fbf0999fc”,”slug”:”dead-body-of-youth-found-in-lalpur-drain-kasganj-news-c-175-1-agr1054-128277-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: लालपुर नाले में मिला युवक का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 24 Feb 2025 12:00 AM IST
कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के लालपुर बस्ती में रविवार दोपहर नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक कबाड़ा बीनने का काम करता था। शहर के समीपवर्ती क्षेत्र लालपुर में रविवार की दोपहर करीब 1 बजे नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। किसी ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने युवक के बारे में पूछताछ की। पुलिस को नाले के पास कबाड़े से भरी बोरी मौके पर मिली। पुलिस ने उसकी शिनाख्त आशीष (22) पुत्र नरेश निवासी मोहल्ला मोहन वाल्मीकि बस्ती के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक की मां पिंकी ने बताया कि आशीष दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था। वह कबाड़ा बीनने का काम करता था।