Mobile squads will run with zonal-sector magistrate

राजकीय इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर चस्पा की गई लिस्ट को चेक करते कर्मचारी।
– फोटो : संवाद

रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दिन दोनों पालियों में 72915 परीक्षार्थी प्रमुख विषय हिंदी का प्रश्नपत्र हल करेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी।

Trending Videos

सात जोनल और 20 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ सात सचल दस्ते भी फर्राटा भरेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में माध्यमिक के साथ बेसिक शिक्षा से मांगे गए शिक्षकों ने भी कामकाज संभाल लिया है। परीक्षा केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों की बैठक कर दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 109 केंद्र बने हैं, जहां केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिले को सात जोन में बांट जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, जो लगातार भ्रमण करते रहेंगे। इसके अलावा 20 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी केंद्रों का जायजा लेना होगा।

जिला स्तर पर डायट प्राचार्य, डीआईओएस, बीएसए और चार प्रधानाचार्यों की अगुवाई में बने सचल दस्ते परीक्षा केंद्रों में छापा मारेंगे। पहले दिन सोमवार को प्रथम पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हाईस्कूल की हिंदी/प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य अध्ययन की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की हिंदी/सामान्य हिंदी और हेल्थ केयर की परीक्षा कराएंगे। डीएम हर्षिता माथुर ने कहा है कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहेंगे और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *