{“_id”:”67c6105228e7a2c3a90652c1″,”slug”:”dead-body-of-youth-missing-for-12-hours-found-in-baruasagar-canal-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-505970-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बरुआसागर नहर में मिला बारह घंटे से लापता युवक का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। सोमवार सुबह फुटेरा गांव के पास बरुआसागर नहर में युवक का शव उतराता मिला। युवक रविवार शाम से घर से लापता था। युवक का शव मिलने पर परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। उसकी मौत की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही कि दौरा आने पर वह नहर में गिर पड़ा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बरुआसागर के फुटेरा के जगेर बाबा खिरक गांव निवासी नीतेश कुशवाहा (23) उर्फ चिंटू पुत्र रमेश प्राइवेट काम करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीतेश रविवार शाम को किसी काम से बाहर निकला था। रात को घर लौटकर नहीं आया। आसपास तलाशने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह उसका शव घर से कुछ दूर स्थित नहर में उतराता मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। बरुआसागर थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में मालूम चला कि युवक को मिर्गी के दौरे आते थे। आशंका जताई जा रही कि दौरा आने पर वह नहर में जा गिरा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। ब्यूरोस