कर्ज से दबे जूता कारोबारी ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी। उसके स्कूटर की डिकी से सुसाइड नोट मिला है। ये सुसाइड नोट तेजी से वायरल हो रहा है। वजह है कि इस सुसाइड नोट में व्यापारी ने कुछ ऐसा लिखा है कि तगादा करना तो दूर, कर्जदार उसके घर की तरफ देखेंगे भी नहीं….

 


debt ridden shoe trader committed suicide now suicide note is going viral wrote something like debtors shocked

कर्ज में डूबे कारोबारी ने ट्रेन से कटकर दी जान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


 मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। क्यों मैं बहुत परेशान हो चुका हूं। व्यापार में बहुत नुकसान हो गया है। काफी रकम व्यापारियों के पास डूब गई है। उसका ब्याज भरना पड़ रहा है। मेरे बाद कोई भी पर्ची वाला मेरे परिवार को परेशान करे तो वो मेरी माैत का जिम्मेदार होगा। कमला नगर के रहने वाले जूता व्यापारी घनश्याम दास तनवानी ने अपने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है। उनकी माैत से परिवार का हाल बेहाल है। बेटा सदमे में है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *