Delhi Assembly Elections: CM Yogi will address 14 meetings, campaign will start from Thursday

सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में योगी 14 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा नेतृत्व द्वारा स्टार प्रचारक बनने के बाद वह बृहस्पतिवार को उनकी तीन जनसभाओं में शामिल होने का कार्यक्रम है।

Trending Videos

सूत्रों के मुताबिक सीएम दिल्ली में चार दिन में 14 सभाएं करेंगे, जिसमें खासकर यूपी और उत्तराखंड के मतदाताओं को साधेंगे। बृहस्पतिवार को उनकी किराड़ी, जनकपुरी और उत्तम नगर में जनसभा प्रस्तावित है। तत्पश्चात  28 जनवरी को मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा, पटपड़गंज में, जबकि 30 जनवरी को महरौली, आरकेपुरम, राजेंद्र नगर और छत्तरपुर में चुनावी सभाएं हैं। वहीं 1 फरवरी को पालम, बिजवासन, द्वारका में जनसभा का कार्यक्रम है।

जनता की समस्याओं पर तत्काल लें एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया। वहां एक महिला के इलाज संबंधी फरियाद पर उन्होंने अफसरों से मेडिकल कॉलेज या किसी अन्य उच्च स्तरीय अस्पताल में इलाज कराने का निर्देश दिया। सीएम ने आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल एक्शन लें। इसमें हीलाहवाली अक्षम्य होगी।

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में करीब 100 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *