Demonstration against Advocate Amendment Bill

 इकौना तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अ​धिवक्ता। 

श्रावस्ती। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में जिले के अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रति जलाते हुए डीएम व एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

Trending Videos

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भिनगा के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में बांह में काली पट्टी बांध कर दीवानी न्यायालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। वहां केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में डीएम अजय कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यहां महामंत्री रामगोपाल शुक्ला, राजेंद्र प्रकाश पांडेय, चंद्र कुमार मिश्रा, सतीश मौर्य, कृष्ण कुमार तिवारी व वीरेश मिश्रा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं, इकौना के अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में बिल की प्रति जलाने के साथ ही एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। यहां महामंत्री श्रीधर द्विवेदी, रामकुमार शुक्ला, दिलीप शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। इसी तरह जमुनहा तहसील के अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर एसडीएम एसके राय को ज्ञापन सौंपा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *