
खिलाड़ी धर्मेंद्र को सम्मानित करते डीएम।
श्रावस्ती। चेन्नई में 16 से 22 फरवरी तक आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिनगा कोतवाली क्षेत्र के कुरसहा निवासी धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में धर्मेंद्र को सम्मानित किया। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि धर्मेंद्र ने 400 मीटर की दौड़ में दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा व गुजरात के खिलाड़ियों को हराकर जिले को एक नई पहचान दिलाई। इस दौरान एथलेटिक्स प्रशिक्षक विवेक कुमार, धर्मेंद्र के पिता ओंकार नाथ वर्मा व ग्राम प्रधान लक्ष्मी शरण यादव सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद