इटावा। ऊसराहार थाने के बाहर खड़े कंटेनर से डीजल निकालने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ऊसराहार थानाक्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार रात गोवंश से लदे कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में लिया था। गोवंशों को गोशाला में उतारकर कंटेनर को थाने के बाहर खड़ा कराया था। पुलिस जांच में पता चला था कि कंटेनर पर राजस्थान की फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। वायरल वीडियो में चार से पांच लोग कार से पाइप निकालकर कंटेनर के टैंक से डीजल निकालकर छोटे ड्रम में भरते नजर आ रहे हैं।
उन्हीं कार सवार युवकों में एक थाने के बाहर निगरानी करता दिखाई दे रहा है। इसी दौरान वहां एक सिपाही भी पहुंचता है जो युवकों को डीजल निकालते हुए देखकर वापस चला जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जांच कराने की बात कही है।