माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा।
Published by: विकास कुमार

Updated Sun, 05 Oct 2025 09:23 PM IST

शासन ने आदेश दिए हैं कि किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल, मेडिकल स्टोर या गोदाम में कोल्ड्रिफ सिरप अथवा मेसर्स श्रीसन फार्मास्युटिकल की अन्य कफ सीरप दवाएं पाई जाएं तो उनका नमूना लिया जाए और वितरण तुरंत रोका जाए। 


Distributing Coldrif syrup in Uttar Pradesh banned samples sent for testing

कफ सिरप
– फोटो : self



विस्तार


कई राज्यों में कथित रूप से जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामलों के बाद उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कोल्ड्रिफ सिरप की व्यापक जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने राज्यभर के औषधि निरीक्षकों को सतर्क करते हुए निर्देश दिए हैं कि वह मेडिकल स्टोर और अस्पतालों से कफ सीरप के नमूने तत्काल संकलित करें और किसी भी संदिग्ध दवा का वितरण रोकें।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *