
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍🏻 ✍🏻 🧶 🧶 🧶 🧶(उरईजालौन) उरई; प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी श्रद्धालुओं द्वारा पावन संगम स्थल पर स्नान कर अपने जीवन को धन्य बनाया, इस पावन संगम में जिन श्रद्धालुओं के द्वारा स्नान नहीं किया गया अथवा किसी अन्य कारण से सम्मिलित नहीं हो सके, ऐसे श्रद्धालुओं के लिए जनपद में संगम के पवित्र जल की उपलब्धता शासरन स्तर से कराई गयी। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद की 574 ग्राम पंचायतों के 1137 ग्रामो एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के 185 वार्डों हेतु पवित्र जल उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दिनांक 12/03/2025 को राजेश कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी, राजेन्द्र कुमार श्रीवास मुख्य विकास अधिकारी, संजय कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), निशान्त जिला विकास अधिकारी, महेन्द्र प्रसाद चौबे उपायुक्त स्वतः रोजगार (N.R.L.M.), अखिलेश तिवारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, रामेन्द्र कुशवाहा उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा), राम अध्योध्या प्रसाद जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रवीण सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, नीरज कुमार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जालौन, पंकज तिवारी अपर जिला सूचना अधिकारी, विकास कुमार, शशिकान्त वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह जिला कंसलटेंट, राहुल वर्मा, अभिषेक तिवारी जिला परियोजना प्रबन्धक के साथ-साथ जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण यथा- घनश्याम अनुरागी जी अध्यक्ष जिला पंचायत, गौरीशंकर वर्मा जी विधायक उरई, मूलचन्द्र निंरजन जी विधायक माधौगढ़, अरविन्द सिंह चौहान जी प्रतिनिधि मंत्री जल शक्ति की गरिममायी उपस्थिति में त्रिवेणी संगम के पवित्र जल का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न ग्राम प्रधान, सफाई कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधिगण/जिलाधिकारी के कर कमलों से त्रिवेणी संगम के पवित्र जल का वितरण कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा उपस्थित जनसामान्य को अवगत कराया गया कि वितरित किये गये पवित्र जल को समस्त ग्रामों तक लेकर जाना है तथा ग्राम के कुओं, तालाबों/पोखरों, नदियों में जल के अंश को मिश्रित कर वातावरण की पवित्र शुद्धि इत्यादि विधिविधान के साथ कराई जाये तथा जिन ग्रामीणजनों द्वारा प्रयागराज संगम में प्रतिभाग नहीं किया जा सका उनको भी पवित्र जल उपलब्ध कराया जाये। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों/श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।