हाथरस के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे जनरेटर व गाड़ियों में डीजल डलवाने के नाम पर खेल का पर्दाफाश होने की संभावना बढ़ गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है, जो कि विभाग में हुए तेल खपत की जांच करेगी।

29 अक्तूबर को सीएमओ कार्यालय में पेट्रोल पंप संचालक द्वारा हंगामा काटने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था। पूर्व चेयरमेन आशीष शर्मा की मेंडू रोड स्थित गणेश फिलिंग के नाम से पेट्रोल पंप है। पिछले वर्ष तक उनके पंप से सीएमओ कार्यालय व जिला अस्पताल स्थित कोल्ड चेन के लिए तेल जाता था। उनका पांच लाख रुपये का भुगतान अटका था, जिसमें से 3.25 लाख शेष रह गया था।

यह भी पढ़ें… हाथरस सीएमओ आफिस: जनरेटर पांच साल से खराब, हर सप्ताह डल रहा 40 लीटर डीजल, बिजली रही 24 घंटे, फिर भी चलता रहा

इस प्रकरण के सामने आने के बाद सीएमओ ने मामला कोल्ड चेन हैंडलर व पेट्रोल पंप संचालक के बीच का बताया था, लेकिन दबाव के चलते तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई थी। इसमें एसीएमओ डाॅ. मधुकर, डीआईओ डाॅ. एमआई आलम व एआरओ अनिल शर्मा शामिल हैं। सोमवार को इस टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी सीएमओ डाॅ. राजीव राय ने बताया कि टीम ने पेट्रोल पंप संचालक से उनका ब्योरा मांगा है। सूत्रों के अनुसार अधिकारी के चालक की भी जांच इसमें शामिल है। उस पर लगभग 1.77 लाख रुपये का बकाया निकल रहा था।

यह भी पढ़ें… Hathras News: सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर से चार महीने तक पेट्रोल पंप से आता रहा डीजल, जांच कमेटी गठित

इस जांच के साथ डीएम ने अपने स्तर से भी जांच शुरू करा दी है। डीएम ने एडीएम न्यायिक प्रकाशचंद्र की अध्यक्षता में समिति गठित की है। इसमें सचिव एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता व सदस्य एओ बेसिक शिक्षा ममता रानी को रखा गया है। यह टीम अपनी अलग जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। इधर, जिस विभाग पर उंगली उठी है, उसके अधिकारी को जांच कमेटी में सचिव नियुक्त करने पर चर्चाएं रहीं।


मामले की निष्पक्ष जांच के लिए समिति गठित की गई है, जिससे हकीकत सामने आ सके। गड़बड़ी मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।-अतुल वत्स, डीएम




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *