
1 of 12
डॉग शो
– फोटो : अमर उजाला
सात साल बाद रोहिलखंड केनेल क्लब की ओर से 41, 42वीं ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैंपियनशिप हुई। दोपहर करीब 12 बजे आईवीआरआई की संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी, रेफरल पॉली क्लीनिक प्रभारी डॉ. अमरपाल सिंह, केनेल क्लब अध्यक्ष दिलीप टंडन, उपाध्यक्ष डॉ. अभिजीत पावड़े और कोषाध्यक्ष डॉ. अभय तिलक ने इसका शुभारंभ किया।

2 of 12
डॉग शो में आए विभिन्न नस्लों के श्वान
– फोटो : अमर उजाला

3 of 12
Dog Show
– फोटो : अमर उजाला
यह रहे विजेता
श्वान की सेहत, सुंदरता, समझदारी आदि को देखते हुए निर्णायक मंडल ने भिवानी हरियाणा के डाबरमैन को चैंपियनशिप की ट्राफी दी। उसके बाद फिरोजाबाद का कारवन हाउंड द्वितीय और दिल्ली का शितजू क्रमवार तीसरे स्थान पर रहा।

4 of 12
डॉग शो में आए विभिन्न नस्लों के श्वान
– फोटो : अमर उजाला
इसके बाद भोपाल का डाबरमैन, दिल्ली का पामेलियन, करनाल का अकीता, विकास नगर का लैब्राडोर, दिल्ली का पेकिगनी विजेता रहे। सभी प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इन सभी को चेन्नई केनेल क्लब का प्रमाण पत्र भी दिया गया।

5 of 12
डॉग शो में आए विभिन्न नस्लों के श्वान
– फोटो : अमर उजाला
निशुल्क एआरवी लगी, सौ से ज्यादा श्वानों का पंजीकरण
चैंपियनशिप में सिर्फ वही श्वान प्रतिभाग कर सकते थे, जिन्हें एआरवी लगी हो और नगर निगम में पंजीकृत हों। बरेली के बाहर से आए श्वान मानकों पर खरे थे पर बरेली नगर निगम से प्रतिभाग को पहुंचे सौ से ज्यादा श्वानों का नगर निगम की टीम ने पंजीकरण कर वैक्सीन लगवाई। शपथ पत्र भी लिया गया। इसमें श्वान का नियमित टीकाकरण कराने, आवास, चिकित्सा दिलाने, गंदगी न होने देने का संकल्प लिया।