Dog show at Bareilly IVRI ground these doggies were the center of attraction

1 of 12

डॉग शो
– फोटो : अमर उजाला

बरेली में देशभर से कई नस्ल के श्वान (डॉग) का रविवार को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के मैदान पर हुजूम उमड़ा। अपने श्वान को चैंपियन का खिताब दिलाने के लिए हर कोई बेताब रहा। रिंग में गए श्वान का हौसला उनके मालिक बढ़ाते रहे। दिनभर चली प्रतियोगिता में भिवानी के डाबरमैन, फिरोजाबाद के कारवन हाउंड और दिल्ली के शितजू विजेता रहे।

सात साल बाद रोहिलखंड केनेल क्लब की ओर से 41, 42वीं ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैंपियनशिप हुई। दोपहर करीब 12 बजे आईवीआरआई की संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी, रेफरल पॉली क्लीनिक प्रभारी डॉ. अमरपाल सिंह, केनेल क्लब अध्यक्ष दिलीप टंडन, उपाध्यक्ष डॉ. अभिजीत पावड़े और कोषाध्यक्ष डॉ. अभय तिलक ने इसका शुभारंभ किया।




Trending Videos

Dog show at Bareilly IVRI ground these doggies were the center of attraction

2 of 12

डॉग शो में आए विभिन्न नस्लों के श्वान
– फोटो : अमर उजाला

चैंपियनशिप की शुरुआत से पहले ही मैदान पर प्रतिभागियों का जमावड़ा लगने लगा। प्रतिभागियों के अलावा देखने वालों की भी भीड़ रही। इसमें जर्मन शेफर्ड, पिटबुल, केन कोरसो, ग्रेट डेन, साइबेरियन हस्की, गोल्डन रिट्रीवर, पूडल, पग, लहासा एप्सो, चीहुआ हुआ, पैपिलान, स्पेनियल, जैक रसेल टेरियर, डोगो अर्जेंटिनो, मस्तीफ, रॉटविलर, प्रेसा केनारियो व अन्य नस्ल शामिल रहीं। 


Dog show at Bareilly IVRI ground these doggies were the center of attraction

3 of 12

Dog Show
– फोटो : अमर उजाला

यह रहे विजेता

श्वान की सेहत, सुंदरता, समझदारी आदि को देखते हुए निर्णायक मंडल ने भिवानी हरियाणा के डाबरमैन को चैंपियनशिप की ट्राफी दी। उसके बाद फिरोजाबाद का कारवन हाउंड द्वितीय और दिल्ली का शितजू क्रमवार तीसरे स्थान पर रहा। 


Dog show at Bareilly IVRI ground these doggies were the center of attraction

4 of 12

डॉग शो में आए विभिन्न नस्लों के श्वान
– फोटो : अमर उजाला

इसके बाद भोपाल का डाबरमैन, दिल्ली का पामेलियन, करनाल का अकीता, विकास नगर का लैब्राडोर, दिल्ली का पेकिगनी विजेता रहे। सभी प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इन सभी को चेन्नई केनेल क्लब का प्रमाण पत्र भी दिया गया।


Dog show at Bareilly IVRI ground these doggies were the center of attraction

5 of 12

डॉग शो में आए विभिन्न नस्लों के श्वान
– फोटो : अमर उजाला

निशुल्क एआरवी लगी, सौ से ज्यादा श्वानों का पंजीकरण

चैंपियनशिप में सिर्फ वही श्वान प्रतिभाग कर सकते थे, जिन्हें एआरवी लगी हो और नगर निगम में पंजीकृत हों। बरेली के बाहर से आए श्वान मानकों पर खरे थे पर बरेली नगर निगम से प्रतिभाग को पहुंचे सौ से ज्यादा श्वानों का नगर निगम की टीम ने पंजीकरण कर वैक्सीन लगवाई। शपथ पत्र भी लिया गया। इसमें श्वान का नियमित टीकाकरण कराने, आवास, चिकित्सा दिलाने, गंदगी न होने देने का संकल्प लिया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *