Tourists stuck in traffic jam on VIP Road for one hour

जाम में फंस गए पर्यटक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


 ताजमहल से चंद कदम दूर वीआईपी मूवमेंट के कारण रविवार को फतेहाबाद रोड पर पर्यटक परेशान हुए। दोपहर 1 बजे सीएम की फ्लीट गुजरने के बाद अपराह्न 3 बजे तक टीडीआई मॉल से प्रतापपुरा तक जाम लगा रहा। 10 किमी का सफर दो घंटे में तय हुआ।

Trending Videos

वींकेड होने के कारण देशी-विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल से चंद कदम दूर होटल अमर विलास में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पहुंचे तो एक घंटे तक मॉल रोड पर यातायात प्रभावित रहा। दोपहर 1 बजे निकलने के बाद हालात बदतर हो गए।

शिल्पग्राम रोड स्थित होटलों के बाहर जाम लगा रहा। बसई मोड़ पर वाहन फंस गए। फतेहाबाद रोड पर जगह-जगह मेट्रो की बैरिकेडिंग के कारण भी वाहन रेंगते नजर आए। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस चौराहों पर मौजूद थी, लेकिन इंतजाम ध्वस्त हो गए। विदेशी पर्यटक वाहन भी जाम में फंसे रहे।

इधर, प्रतापपुरा चौराहा से सांई की तकिया तक जाम लगा रहा। उधर, आगरा क्लब से सौदागार लाइन तक वाहनों की कतार लग गई। सर्विस रोड पर भी वाहन फंस गए। सीएम की फ्लीट के समय 30-30 मिनट के लिए वीआईपी रोड बंद रही, लेकिन उसका असर दो घंटे तक यातायात की अराजकता रही। जाम में पर्यटक के अलावा डीसीपी ट्रैफिक की कार, एंबुलेंस व अन्य वाहन फंसे रहे। पर्यटकों को वाहन छोड़कर पैदल सफर करना पड़ा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *