{“_id”:”67c0a7aebe5194c663013bdc”,”slug”:”dogs-attacked-two-girls-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: कुत्तों ने दो बच्चियों पर किया हमला,पड़ोसियों ने जैसे-तैसे बचाया, एक गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुत्तों का आतंक – फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस शहर की कृष्णा अपार्टमेंट कॉलोनी में दो बच्चियों पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक बच्ची को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत है।
Trending Videos
कृष्णा अपार्टमेंट कॉलोनी निवासी दानवीर की पुत्री अवंतिका 27 फरवरी की दोपहर को अपनी बहन के साथ दुकान से लॉलीपॉप लेने जा रही थी। उसी समय 10 से 12 कुत्तों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया और उनको बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों और परिवार के लोगों ने उन्हें बचाया। दोनों को बागला जिला अस्पताल ले जाया गया।
अवंतिका की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद लोगों में कुत्तों की दहशत इस कदर बढ़ गई है कि वह लाठियां लेकर ही रास्ते से आ-जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।
एक माह में 1500 लोगों को कुत्तों ने काटा
जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले एक माह में जिले में करीब 1500 लोगों को कुत्तों ने काटा है। जिले के अस्पतालों में हर रोज कुत्तों के शिकार करीब 50 लोग पहुंच रहे हैं। इन्फेक्शन रोकने के लिए यह लोग इंजेक्शन लगवा रहे हैं। माना जा रहा है कि मौसम में बदलाव के चलते कुत्ते कहीं अधिक खूंखार हो रहे हैं।